मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड गठित : दुर्गेश सोनी अध्यक्ष और सागर से कमलेश सोनी सहित चार सदस्य नियुक्त

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय, भोपाल ने मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड का गठन कर दिया है। इसमें श्री दुर्गेश सोनी, रेहटी सीहोर को अध्यक्ष तथा चार सदस्य श्री कमल कुमार सोनी पिता श्री रामकृपाल सोनी, निवासी-तरहटी, चित्रगुप्त मंदिर के पीछे, जिला-रीवा, श्री भोलेशंकर सोनी पिता स्व. श्री गयाप्रसाद सोनी,निवासी-454/2, त्रिमूर्ति नगर, दमोह नाका, जिला-जबलपुर, श्री कमलेश सोनी पिता श्री द्वारका प्रसाद सोनी, निवासी लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, चकराघाट, जिला-सागर, श्री अजय कुमार सोनी पिता श्री रामलालजी सोनी,  निवासी गली नंबर-3, जमींदार कॉलोनी, रामटेकरी, जिला-मंदसौर को नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर सभी लोगो ने बधाई दी…